27 जून को बवाना गांव में मनजीत महाल के भांजे की हत्या उस समय हुई थी जब वो अपनी बेटी के साथ सुबह बाहर घूमने के लिया निकला था। उन्हें कुल छह गोलियां मारी गईं थीं।गोलीबारी के बीच उनकी बेटी भी घायल हो गयी थी।
दिल्ली पुलिस ने मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या की गुथी सुलझा ली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नंदू गैंग के दो शूटरों को इस हत्या कांड में गिरफ्तार किया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में दाखल कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की, इसके जवाब में पुलिस ने भी चार राउंड की फायरिंग की। पुलिस ने मौके पे दो देसी पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किये हैं। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम विजय और सोमवीर बताया है। दोनों ही कुख्यात नंदू गैंग से जुड़े शूटर हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि ये दोनों शूटर भी गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल थे।
पकड़े गए बदमाशों में से सोमबीर उर्फ चिनू, निवासी खेड़ी जलीब, हिसार (हरियाणा), बवाना थाने में दर्ज दीपक हत्या के केस में मुख्य शूटर है। वहीं, दूसरा शूटर विजय, निवासी भास्कर कॉलोनी, सेक्टर 25D, चंडीगढ़, कई पुराने आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। इसने शूटरों को जगह देने और रसद मुहैया कराने का काम किया था।